लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) परीक्षा-2015 के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के चयन हेतु लिखित परीक्षा 24 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 31 मई को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जायेगी।
यह जानकारी सचिव उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 24 जनपदों-आगरा, इलाहाबाद, बरेली, आजमगढ़, इटावा, फैजाबाद, गोरखपुर, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, बाराबंकी, रामपुर तथा बुलन्दशहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रोें पर आयोजित की जायेगी। ।
आयोग के सचिव ने बताया कि कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) परीक्षा, 2015 के अन्तर्गत आवेदन करने वाले समस्त अभ्यर्थी उक्त परीक्षा से संबंधित अपने प्रवेश पत्र 10 मई 2015 से आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in से डाउन लोड करके परीक्षा से पूर्व अवश्य प्राप्त कर लें जिससे उन्हें परीक्षा में प्रवेश के लिए किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में दिये गये दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुसरण करेंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु उक्त परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम से अभ्यर्थियों को अवगत कराया जा चुका है। परीक्षा योजना एवं परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।