WWE सुपरस्टार जॉन सीना के बारे में फैंस को जानने में हमेशा दिलचस्पी रहती है, वो क्या कर रहें, कैसे है, कब रिंग में आएंगे, उनका अगला मुकाबला किस से होगा, कब होगा। लेकिन कुछ दिना से सबका चहिता सुपरस्टार कुछ दिनो से रिंग से दूर है, शायद वह अपने हॉलिवुड के कामो में व्यस्त है। लेकिन उनके फैंस के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि जॉन सीना ने टविटर के जरिए बताया है कि वह कब रिंग में वापसी कर रहे है। ये बात सुनते है अब आपको ऐसा महसूस हो रहा होगा कि कब वह जॉन सीना वापसी कर रहे है।
वैसे जॉन सीना को रिंग में आखरी बार साउदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ते हुए देखा था। जिसमें सीना ने द गेम को हराया था और उसके बाद से वह रिंग से दूर है। लेकिन अब ऐसे कयास लगाए जा रहा है कि शायद समरस्लैम में अंडरटेकर और जॉन सीना के रीमैच हो सकता है। लेकिन अभी तक इस मैच के लिए कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। समरस्लैम को अब सिर्फ दो हफ्तों का समय बचा है लेकिन अंडरटेकर और सीना ने कोई दस्तक टीवी पर नहीं दी है।
उनकी वापसी तारिख 1 सिंतबर 2018 को चाइना में WWE का लाइव इवेंट से होने वाली है। लेकिन टीवी पर कब दस्तक देंगे उसकी जानकारी कुछ दिनों बाद सामने आएगी। चाइना के फैंस सबसे बड़े सुपरस्टार सीना को इवेंट के दौरान देख पाएंगे। इतना ही नहीं उनको 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपरशो के लिए एडवर्टाइज किया गया है, जिससे ये तो साफ है कि वो इस मेगा शो का हिस्सा जरुर होंगे।