लखनऊ: वाणिज्य कर मंत्री श्री यासर शाह आज नई दिल्ली में आयोजित ‘बाल कलाकार’ कार्यक्रम में शामिल हुए। समाज के कमजोर वर्गों के बच्चों के लिए यह कार्यक्रम ए0आई0ई0एस0ई0सी0 तथा कलाम सेण्टर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग 3200 बच्चों की भागीदारी रही। इस दौरान बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा मैजिक शो आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के युवा सोच, युवा जोश संकल्प के अनुरूप ‘बाल कलाकार’ कार्यक्रम में लगभग 350 युवा स्वयंसेवी भी सम्मिलित हुए। युवा सोच, युवा जोश स्वयंसेवियों की टीम ने ‘काम बोलता है’ गीत के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे सकारात्मक बदलाव का सन्देश भी दिया। कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े मीडिया पैनलिस्ट श्री नासिर सलीम ने कहा कि मुख्यमंत्री के विचारों को नौजवानों तक पहुंचाने के लिए आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम अन्य स्थानों पर किए जाएंगे, जिसमें मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समाजवादी सरकार द्वारा किए गए विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी जाएगी।