27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

यातायाता नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर की गयी कार्यवाही

Yatayata campaign against violators of the rules on the action taken
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देश पर दिनांक 13-01-2017 को सायं 17:00 बजे से 20:00 बजे तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी, जिसके परिणाम निम्नवत् हैं:-

  • दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने वालों की चेकिंग -12552
  • चार पहिया वाहन पर काले शीशे, काली फिल्म लगे वाहनों की चेकिंग-1952
  • चार पहिया वाहनों पर अनाधिकृत रूप से हूटर, लाल अथवा नीनी बत्ती लगे वाहनों की चेकिंग- 349
  • दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट तथा चार पहिया वाहनों पर बिना सीट बेल्ट पाये गये-5709
  • बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट के पाये गये वाहन- 795
  • यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किये गये- 9228
  • यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सीज किये गये वाहन- 35
  • यातायात नियमों का उल्लंघन पर चालान किये जाने के फलस्वरूप वसूला गया शमन शुल्क 15,24,950 रूपये ।

चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालांे के विरूद्ध किये गये चालान/सीज एवं वसूला गया शमन का विवरण जोनवार निम्नवत् हैः-

जोन का नाम चालान सीज वसूला गया शमन शुल्क
वाराणसी 916 11 509600 रूपये
लखनऊ 1136 10 712757 रूपये
गोरखपुर 1523 358600 रूपये
इलाहाबाद 349 320900 रूपये
कानपुर 1697 1 403050 रूपये
आगरा 931 4 265090 रूपये
बरेली 1616 469180 रूपये
मेरठ 1120 9 387630 रूपये

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More