देहरादून: राजधानी के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी कॉलेज जी. आर. डी. इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून में दो दिवसीय तकनिकी महोत्सव अंतराया-2022 के समापन समारोह में बॉलीवुड सिंगर रुपाली जग्गा, डांसर लीज्जा एवं डी. जे. हेरी ने रंगा रंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया ! ‘‘मेरा पिया बड़ा रंगीला ‘‘ , ‘‘मेरी चाहत के सावन में भीग ले पिया‘‘ आदि गानो पर छात्र-छात्राएं जमकर थिरकें !!
समापन समारोह में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, टेहरी के उप परीक्षा नियंत्रक (प्रो.) डॉ. हेमंत बिष्ट , श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, टेहरी के प्रशासनिक विभाग के अध्यक्ष श्री सुनील नौटियाल, चेयरमैन सरदार राजा सिंह, वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, सुरजीत कौर, प्रबजी, परिसर निदेशक डॉ. पंकज चैधरी डॉ. मनीष मिश्रा, श्री धीरज अग्रवाल, नरेश लखनपाल, अभिषेक सरकार, कमलकांत राणा, जसमीत कालरा, संजीव चैहान, सभी विभाग अध्यक्ष, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे !