देहरादून: प्रदेश में 13 योग व हर्बल ग्राम विकसित किए जाएंगे। सोमवार को बीजापुर में संबंधित अधिकारियों की बैठक में निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि चमेाली के गैरसैंण व ग्वालदम, देहरादून के हनोल व देववन, उत्तरकाशी के सरनौल व हर्षिल, पिथौरागढ़ के मुनस्यारी व चौकोड़ी, चम्पावत के मायावती, अल्मोड़ा के जागेश्वर व काकड़ीघाट, पौड़ी के खिर्सू, टिहरी के मदननेगी में योग व हर्बल ग्राम विकसित किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि इनसे स्थानीय युवाओं को आय व रोजगार संबंधी लाभ मिले।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने चयनित गांवों में सघटन हर्बल प्लांटेशन किया जाए। यह कार्य वनपंचायतों के सहयोग से किया जा सकता है। इन गांवों में होम-स्टे कन्सेप्ट भी लाई जाए। अल्मोड़ा स्थित काकड़ीघाट में लघु जलाशय विकसित कर जल पर्यटन की सम्भावना देखी जाए। भवाली से खैरना मार्ग का नाम बाबा नीम करौली मार्ग व खैरना से अल्मोड़ा मार्ग का नाम विवेकानंद मार्ग रखा जाए।