नई दिल्ली: पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिसे आज विश्वभर में ‘सद्भावना एवं शांति के लिए योग’ विषय वस्तु के साथ मनाया गया, गुवाहाटी में एक शांत लेकिन रंगारंग तरीके से आयोजित किया गया। इसे नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एनवाईकेएस), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने संयुक्त रूप से भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से 10,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह गुवाहाटी के खानपारा के एएयू पशु चिकित्सा महाविद्यालय मैदान में आयोजित किया गया, जो असम योग विद्यालय द्वारा संचालित किया गया तथा भागीदारों के योग प्रदर्शन के साथ शुरू किया गया। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय भाईचारे, शांति, सद्भभावना और अच्छे स्वास्थ्य के लिए ध्यान और प्रार्थनाएं की गईं।
केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सर्बानंद सोनोवाल ने 21 जून को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल के लिए उन्हें बधाई दी। श्री सोनोवाल ने अपने भाषण के दौरान स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन के निर्माण में योग के महत्व को रेखांकित किया, जो आगे चलकर एक स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन केवल कुछ मिनटों तक योग करने से एक आदमी शारीरिक और मानसिक दोनों रूप में स्वस्थ रह सकता है।
श्री सोनोवाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बड़ी संख्या में आने पर गुवाहाटी के लोगों को भी बधाई दी और खासकर, इस दिशा में एनवाईकेएस, एनएसएस और एसएआई के अधिकारियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत का भी जिक्र किया।