लखनऊ: दिनंाक 21 जून 2016 को पूरे विश्व में श्अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवसश् मनाया जा रहा है। भारत सरकार ने इस दिवस को पूरे उत्साह से मनाने का निश्चय किया है। इसी क्रम में सभी सामाजिक संगठनों, सरकारी प्रतिष्ठानांे को भी निर्देश प्राप्त हुए हैं कि इस दिवस को पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जाए।
अतः गृृहमंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में मध्य क्षेत्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, लखनऊ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से बनाने का निश्चय किया गया है। माननीय श्री राजनाथ सिंह केन्द्रीय गृृहमंत्री, भारत सरकार, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें तथा सभी बलों के कार्मिकों के साथ-साथ लखनऊ की जनता का मनोबल एवं सम्मान बढाएगें।
योग शिविर का आयोजन के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में प्रातः 0600 बजे किया जाना है, जिसमें प्रवेश निशुल्क है। लखनऊ स्थित सभी केन्द्रीय पुलिस बलों के अधिकारियों एवं कार्मिकों, सामाजिक संगठनो जैसे नेहरू युवा केन्द, प्रजापति ब्रम्हकुमारी, पंताजली योग पीठ, आर्ट आॅफ लिविंग के सदस्यों एवं आम जनों के बडी संख्या में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है और अनुरोध किया जाता है कि वे प्रातः 0600 बजे तक उक्त कार्यक्रम में अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लेवें। इसके अलावा लखनऊ के गणमान्य नागरिकों तथा आम जनता को भी बडे पैमाने पर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। योग अभ्यास के तकनीकी पहलुओं एवं उचित तरीके से कराए जाने के लिए पतंजलि योगपीठ, ब्रम्हकुमारी तथा आर्ट आॅफ लिविंग योग की लखनऊ शाखा के प्रशिक्षकों एवम्् सदस्यों का सहयोग भी लिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल द्वारा किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में विभिन्न आयुवर्ग के पुरूष, महिलायंे एवम्् स्कूली छात्रों (एन.सी.सी, स्काउट एवं गाईड) समेत लगभग 15 से 20 हजार लोगों के सम्मलित होने की सम्भावना हैं जिसमें लगभग 07 हजार कार्मिक विभिन्न बलों जैसें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल एवं रेलवे सुरक्षा बल भी शामिल है।
इस भव्य समारोह के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु विभिन्न संचार माध्यमो का सहयोग अपेक्षित है, जिससे कि अधिक से अधिक जनमानस को इस कार्यक्रम के साथ जोडा जा सके। इसके ब्यापक प्रचार – प्रसार हेतु फेसबुक, ट््वीटर, व्हाटसएप के उपयोग के साथ ही विभिन्न दूरसंचार सेवाओं जैसे बी.एस.एन.एल एवं एयरटेल आदि के माध्यम से जनसामान्य को एस.एम.एस भेज कर कार्यक्रम की जानकारी एवं सम्मलित होेने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्टेडियम के चारों ओर कडी सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरा द्वारा निगरानी की समुचित व्यवस्था की गयी है साथ ही प्रत्येक निकास एवं प्रवेश द्वारो पर सुरक्षा पुख्ता बंदोबस्त किया गया है। साथ ही चिकित्सीय सुविधा हेतु चिकित्सकों एवं एम्वूलेंस की समुचित व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम के भव्य आयोजन एवं सफलता हेतु केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी एवं कार्मिक दिन-रात विभिन्न व्यवस्थाओं एवं प्रबंधन में लगे है, जिसमें विभिन्न सामजिक संगठनो का भरपूर सहयोग मिल रहा है।