मेरठ: दिनांक 06-07-2015 को थाना नौचंदी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर नगर निगम के मैदान से वकील श्री सुनील चिन्दौडी पर कातिलाना हमला करने वाले कुख्यात योगेश भदौड़ा गैंग नं0 डी 75 से सम्बन्धित 10 शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी कारबाईन मय 29 जीवित कारतूस 30 बोर, 4 देशी पिस्टलें मय 18 जीवित कारतूस 32 बोर, एक देशी पिस्टल मय 02 जीवित कारतूस 30 बोर, 04 तमंचे 8 जीवित कारतूस 315 बोर, एक स्विफ्ट कार नं0 यूपी-15बीके-7217 व दो मोटर साइकिलें बरामद हुई ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 10-06-2015 को थाना नौचंदी क्षेत्रान्तर्गत श्री सुनील चिन्दौली वकील पर हुए जानलेवा हमले में थाना नौचंदी पर मु0अ0सं0 285/15 धारा 307 भादवि बनाम का अभियोग पंजीकृत किया गया था । विवेचना से प्रकाश में आया कि पश्चिमी उ0प्र0 के दो कुख्यात गैंग योगेश भदौड़ा एवं उधम सिंह गैंग के बीच चल रही वर्चस्व की प्रतिस्पर्धा में उक्त घटना कारित की गयी है, जो योगेश भदौड़ा द्वारा करायी गयी है । गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर उपरोक्त घटना कारित करने के अतिरिक्त हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गायिजाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर, बागपत आदि में हत्या के प्रयास, लूट, आम्र्स एक्ट आदि अभियोगों को कारित करना बताया है । जिसके संबंध में छानबीन की जा रही है ।
इस संबंध में थाना नौचंदी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस टीम को 50 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राहुल निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बडौत जनपद बागपत ।
2-अंकित राना निवासी ग्राम लुदास थाना सदर जनपद हिसार हरियाणा ।
3-प्रिन्स नेहरा उर्फ कान्चा नेहरा निवासी गांव मुदाना थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद।
4-सुमित निवासी जलालाबाद थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद ।
5-पवन पण्डित निवासी गंाव कल्याणपुर थाना रोहटा जनपद मेरठ ।
6-हरेन्द्र निवासी जलालाबाद थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद ।
7-गुड्डू निवासी गांव अरनावली थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ ।
8-चमन निवासी ग्राम व थाना रोहटा जनपद मेरठ ।
9-बोबी निवासी ग्राम व थाना रोहटा जनपद मेरठ ।
10-कृष्ण जाट निवासी गांव पावड़ा थाना बरवाला जनपद हिसार हरियाणा ।
बरामदगी
1-एक देशी कारबाईन मय 29 जीवित कारतूस 30 बोर
2-04 देशी पिस्टल मय 18 जीवित कारतूस 32 बोर
3-एक देशी पिस्टल मय 02 जीवित कारतूस 30 बोर
4-04 तमंचे 8 जीवित कारतूस 315 बोर
5-एक स्विफ्ट कार नं0 यूपी-15बीके-7217
6-दो मोटर साइकिलें
2 comments