9.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

होली के बाद सीएम पद की शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश

यूपी में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली बीजेपी का जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. खबर है कि होली के बाद योगी आदित्यनाथ फिर सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. कल योगी केंद्रीय नेतृत्व की चर्चा में भी शामिल होने जा रहे हैं.

बताया जा रहा है जितनी भव्य बीजेपी को यूपी में जीत मिली है, शपथ ग्रहण समाहोर भी उतना भव्य किया जाएगा. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तो उस कार्यक्रम में शामिल रहने वाले हैं ही, उनके अलावा केंद्र सरकार के लगभग सभी कैबिनेट मंत्री भी दस्तक देंगे. इसके साथ-साथ बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होते दिख जाएंगे.

बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

यूपी चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन की बात करें तो 37 साल बाद राज्य में किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. यूपी में बीजेपी को सिर्फ जीत नहीं मिली है, बल्कि पार्टी प्रचंड जनादेश के साथ फिर सरकार बनाई है. दूसरी तरफ जमीन पर मजबूती से लड़ने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. सपा गठबंधन सिर्फ 124 सीटों पर ही जीत पाई और 202 के जादुई आंकड़े से काफी पीछे रह गई.

बीजेपी खेमे में जबरदस्त उत्साह

इस जीत के बाद बीजेपी खेमे में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. पीएम मोदी से लेकर योगी तक, सभी जश्न मना रहे हैं, कार्यकर्ताओं संग मुलाकात कर रहे हैं और इस जीत को ऐतिहासिक बता रहे हैं. योगी ने प्रचंड जीत के बाद पूरा क्रेडित राष्ट्रवाद और डबल इंजन की सरकार को दिया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने जो प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है उसके पीछे राष्ट्रवाद है और सबका साथ सबका विकास है. भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने कानून-व्यवस्था को नई मजबूती दी. योगी ने इस बात पर भी जोर दिया कि बीजेपी की गरीब कल्याण योजनाओं ने जनता को जमीन पर फायदा दिया था, जिस वजह से उनकी पार्टी को वोट मिला और विपक्ष की बोलती बंद हुई.

वैसे अब इस जीत के बाद योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली जाने वाले हैं. उनकी मुलाकात पीएम मोदी से भी होगी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बातचीत रहने वाली है.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More