लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो कांवड़ियों के परिजनों को 02-02 लाख रुपए तथा गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि श्री योगी ने हादसे में दिवंगत हुए कांवड़ यात्रियों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है। उन्होंने हादसे में मारे गए कांवड़ियों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है । उन्होंने घायलों का समुचित उपचार कराने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह बुलंदशहर के खुर्जा देहात क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने आठ कांवडियाें को अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे में मुरैना मध्य प्रदेश के दो कांवडियों की मृत्यु हो गई थी जबकि छह घायल हो गये थे।