दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जमैका के स्प्रिंटर योहान ब्लेक (Yohan Blake) ने कोविड-19 (Covid-19) महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fan) से सुरक्षित रहने का अनुरोध किया है। 31 साल के ब्लेक 2011 के 100 मीटर के विश्व चैंपियन हैं और क्रिकेट प्रशंसक हैं। ब्लेक ने बीसीसीआई और आईपीएल को टैग करते हुए टिवटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
ब्लेक ( Yohan Blake ) ने वीडियो में कहा, “मैं इस समय केवल भारत के प्रति अपना प्यार दिखाना चाहता हूं। मैं कई वर्षों से क्रिकेट देख रहा हूं। मैं इस देश के प्रति स्नेह रखते हुए बड़ा हुआ है।”
ब्लेक (Yohan Blake) ने कहा, ” मैं प्रत्येक से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि कृपया सुरक्षित रहने के लिये वह सब करें जो आप कर सकते हैं। मुझे पता है कि यह मुश्किल हो सकता है लेकिन कल्पना कीजिए यदि हम मिलकर ऐसा करते हैं।”