नईदिल्ली: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप एप से आवेदन कर सकेंगे।इसके अलावा बसों की समय सारिणी, टिकट की उपलब्धता या फिर ऑटो या टैक्सी चालक की शिकायत दर्ज करानी हो तो भी दिल्ली परिवहन विभाग का एप आपके काम आएगा।
‘दिल्ली ट्रांसपोर्ट’ एप का अभी ट्रायल चल रहा है।परिवहन विभाग के मुताबिक, ट्रायल के दौरान एप में आने वाली दिक्कतों को दूर कर एप आधिकारिक रूप से लांच होगा।
एप में नौ तरह की सुविधाएं:
इस एप में नौ तरह की सुविधाएं लोगों को मिलेंगी। इसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व जम्मू कश्मीर रोडवेज बसों की समय सारिणी के साथ टिकट बुक कराने की सुविधा भी है। डीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन, फैंसी नंबर की नीलामी में शामिल होने के साथ यात्रा के दौरान ऑटो-टैक्सी को लेकर दिक्कत है तो उसकी भी शिकायत दर्ज हो सकती है।