देहरादून: इगेंजिग यंग इंडिया द्वारा सितम्बर माह में सम्पन्न हुए स्टार्ट अप पर आयोजित कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित किए गए 20 युवाओं को उनके प्रस्तुतिकरण के लिए बीजापुर हाउस में पुरस्कृत किया गया । मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री के पुत्र आंनद रावत एवं मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार व इगेंजिग यंग इडिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने सयुंक्त रूप से युवाओं को सरकार की ओर से चैक देकर पुरस्कृत किया। ज्ञात रहे कि इंगेजिग यंग इडिया के 17 सितम्बर को दून बिजनेस पार्क के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने युवाओं के प्रस्तुतीकरण से प्रभावित होकर युवाओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की थी । आज उनमें से 13 युवाओं को 11-11 हजार रूपये के चैक व 7 युवाओं को 15-15 हजार के चैक प्रदान किए गए। युवाओं द्वारा स्वास्थय, शिक्षा, पर्यावरण, ऑटोमोबाइल उद्योग, निर्माण, आईटी क्षेत्र, जड़ी बूटी में स्टार्ट अप सम्बन्धित अपनी परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया गया था। टिहरी जनपद के चीन सीमा से लगे अन्तिम गांव गंगी से वीर सिंह ने जड़ी बूटी पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया था। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में वर्ष में छः माह बर्फ रहती है। उन्हें अब कुछ जीविकोपार्जन की आस बंधी है। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री आंनद रावत ने कहा कि इगेंजिग यंग इडिया निश्चित रूप से युवाओं को इंगेज करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ कैसे युवाओं को मिले उस पर हमें और अधिक कार्य करना है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें प्रसन्नता है कि उनके द्वारा छेड़ी गई नशे के विरूद्ध जंग, परम्परागत खेलों को पुर्नजीवित करने के प्रयास युवाओं का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि रिवर्स पलायन के लिए भी मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रयास सार्थक प्रभाव दिखा रहे है। इस अवसर पर आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही महिला कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं से राज्य में महिला सशक्तिकरण व स्वरोजगार के अवसर बने है। मुख्यमंत्री द्वारा स्टार्ट अप के लिए 5 करोड़ का कॉरपस फंड बनाया गया है। इसके अलावा भी राज्य सरकार द्वारा कई छोटी-छोटी पहलो से राज्य के विकास व रोजगार को नई दिशा मिल रही है। उन्होंने युवाओं को समाज के हर कार्य में भागीदारी के लिए आहवाहन किया तथा आंनद रावत को परम्परागत खेलों को पुर्नजीवित करने व नशे के विरूद्ध छेड़ी गई जंग के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी जंग निश्चित रूप से सफल होगी। आने वाली पीढ़ी कई कीर्तिमान स्थापित करेगी।
इस अवसर पर दिव्या गोयल, प्रीति उपाघ्याय, राहुल करार, समीर मण्डल, सागर कुमार, अस्मिता सिंह, शंकर दत आदि 20 युवाओं को पुरस्कृत किया गया व कार्यक्रम में डा0 बृजमोहन नीतेश कौशिक, हिमानी बिंजोला, डा0 निगम, डा0 हरजीत सिंह, सिंह मीन्टू आदि उपस्थित थे।
