नई दिल्ली: दिल्ली छावनी के सेना अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) के आयुर्विज्ञान सभागार में आयोजित एक शानदार समारोह में 14 युवा नर्सिंग अधिकारियों को सैन्य नर्सिंग सेवा में कमीशन प्रदान किया गया। ये युवा नर्सिंग अधिकारी सेना अस्पताल के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 56वें बैच की परिवीक्षा नर्सें थीं। सेना अस्पताल (आर एंड आर) के कमांडर ले. जन. एम. के. उन्नी समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कमीशन प्राप्त नर्सिंग अधिकारियों को संबोधित किया। ले. जन. उन्नी ने महिला अधिकारियों और उनके गौरवान्वित अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने नर्सिंग अधिकारियों का अह्वान किया कि वे आने वाली चुनौतियों का सामना करें, पूरे परिश्रम और समर्पण से काम करके संगठन को गौरवान्वित करें। सैन्य नर्सिंग सेवा की अपर महानिदेशक मेजर जनरल सुनिता कपूर ने कहा कि कमीशन प्राप्त अधिकारी गहरे समर्पण और सेना के उच्च आदर्शों को ध्यान में रखकर कार्य करें। सेना अस्पताल (आर एंड आर) की मुख्य मेट्रन मेजर जनरल सुशीला शाही ने गणमान्यों का स्वागत किया।