देहरादून: उत्तराखंड मसूरी शहर के बाराकैंची रोङ पर दो भाइयों का आपस में विवाद होने पर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर फावड़े से हमलाकर हत्या कर दी। हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे शहर में सनसनी फैल गई।
बिहार के दरभंगा के रहने वाले एक ही परिवार के दो भाई किंग्रेग के पास बाराकैंची में कबाड़ बीनने का काम करते हैं। देर रात दोनों भाइयों के बीच आपस में शराब के नशे में विवाद हो गया। झगड़ा होने पर दोनों को चोट आई तो लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद मंगलवार को सुबह फिर दोनों में झगड़ा हो गया यह विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को किंग्रेग से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में लगातार बढ़ रही अवैध बस्तियों में आपाराधिक घटनाएं हो रही हैं जिससे शहर का शांत वातावरण खराब हो रहा है।