देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह में विगत दिवस यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आम आदमी की बेहतरी के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है। इन योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचे इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मेरा पेड़-मेरा धन योजना शुरू की गई है, जिसमें फल व चारापत्ती वाले वृक्ष लगाने पर बोनस दिया जायेगा। इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाया जाय। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि को आर्थिकी से जोड़ने के लिए झंगोरा, मंडुवा व फाफर, जड़ी बूटी कृषिकरण आदि के उत्पादन पर भी बोनस व अनुदान की योजनाएं शुरू की गई है। मेरे बुजुर्ग-मेरे तीर्थ योजना में अधिक से अधिक वृद्ध योजना का लाभ उठा सके, इसके लिए युवा जनपद स्तर पर जाकर जिलाधिकारियों से समन्वय कर अधिक से अधिक बुजुर्गो का पंजीकरण इस योजना में कराये।
मुख्यमत्रंी श्री रावत ने कहा कि युवा शक्ति का उपयोग प्रदेश के विकास में होना चाहिए। युवा अपनी रचनात्मक कार्य से समाज को नई दिशा देने का काम कर सकते है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज हमारे प्रदेश में रोजगार के लिए युवाओं का पलायन हो रहा है। सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं से युवाओं को जोड़ने के लिए ग्रामीण स्तर पर युवाओं के समूह बनाये जाय। युवा संगठित होकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़े, इससे हम एक नई मिशाल कायम कर सकते है। वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के साथ अन्य ऐसी कई योजनाएं है, जिनसे स्वरोजगार के लिए सहायता मिल सकती है। राज्य की नई ऊर्जा नीति का लाभ भी युवा उठा सकते है। हमने इस नीति में ग्राम पंचायतों को अधिकार दिये है कि योजनाएं बनाये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड को एक बेहतर राज्य बनाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। इस अभियान में युवा शक्ति का अहम योगदान हो सकता है। इसलिए सभी युवा संगठित होकर प्रदेश के विकास के लिए आगे आये।