रुडकी: लक्सर के दिनारपुर और इस्माइलपुर गांव में युवाओं ने बैठक कर लव जेहाद पर कड़ा रोष जताया। उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार से मांग की कि समाज को दूषित कर रही इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया जाए। उन्होंने लव जेहाद के जवाब में लव क्रांति अभियान का हिस्सा बनने का संकल्प भी लिया।
गुरुवार को इस्माइलपुर और दिनारपुर गांव में युवाओं ने बैठक की। बैठक में लव जेहाद के मामले पर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अंतरजातीय प्रेम अपराध नहीं है। परंतु अगर यह काम किसी खास मकसद से योजना बनाकर और षड्यंत्र रचकर किया जा रहा है तो इसे अपराध की श्रेणी में रख जाना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में एक पक्ष के युवक ऐसा ही कर रहे हैं। दूसरे धर्म की लड़कियों को फंसाने के लिए वे उन्हीं के समुदाय से संबंधित फर्जी नाम का इस्तेमाल करते हैं। कहा कि ऐसे कई युवा हैं, जो दूसरे धर्म के हैं, परंतु उन्होंने अपने हाथों पर छद्म नाम का गोदना गुदवा रखा है। वे पूरे षड्यंत्र के साथ लड़कियों को भगाकर ले जाने के बाद उनका ब्रेनवाश करते हैं और फिर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।
वक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि इस काम के लिए उन्हें भारत में आतंकी कार्रवाई करने वाले कुछ संगठन और कई दूसरे देशों से आर्थिक मदद भी मिल रही है। युवाओं ने मुख्समंत्री व प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की।
उन्होंने लव क्रांति अभियान में सक्रिय भागीदारी करने का संकल्प भी लिया। बैठक में गुरमीत सिंह, अवतार सिंह, चरणजीत सिंह, सतवीर सिंह, तेजवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, अरबाज सिंह, सतविंद्र सिंह, प्रतीक, विनित, सियाराम, विकास, धर्मपाल, दीपकख, घनश्याम, कर्णपाल, सागर सैनी, नितिन, गौरव आदि मौजूद रहे। UPUK LIVE