नई दिल्ली: एशियाई खेलों में महज 15 साल की उम्र में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के युवा निशानेबाज ने सौरभ चौधरी ने अपनी सफलता को ब्यूनस आयर्स में जारी यूथ ओलम्पिक के तीसरे संस्करण में भी जारी रखते हुए गोल्डन निशाना लगाया है। यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार, सौरभ ने बुधवार को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर सोने का तमगा हासिल किया।
भारतीय खिलाड़ी ने स्टेज-1 और स्टेज-2 एलिमिनेशन में कुल 244.2 का स्कोर किया। दक्षिण कोरिया के सुंग युनहू ने कुल 236.7 के स्कोर के साथ रजत अपने नाम किया जबकि स्विट्जरलैंड के सोलारी जेसन ने 215.6 का स्कोर कर कांस्य पदक जीता। .
सौरभ ने कुल 580 अंक हासिल कर क्वालिफिकेशन में पहला स्थान प्राप्त करते हुए आठ निशानेबाजों के फाइनल में प्रवेश किया था। उन्होंने छह सीरीज में 97, 96, 95, 100, 95, 97 अंक हासिल किए।