आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम पूरी दुनिया में हैं। हर कोई योग को महत्व दे रहा है और इसे महत्व दिया जाना चाहिए। सचमुच ऐसा मध्यम में योग जहां हर प्रकार की समस्या से निजात पाया जा सकता है। योग ऐसी अध्यात्मक शाक्ति को जो किसी व्यक्ति के जीवन को खुशहाल बना देती है।
योग को जब से अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली है तब तमाम सेलिब्रिटियों ने भी इसे बढ़ावा देने का काम किया है। यही नहीं खिलाड़ियों के जीवन में भी योग की अहमियत रही है । हम सभी जानते हैं कि युवराज सिंह जब कैंसर से ग्रसित हो गए थे तब उसके बाद उन तमाम बातों से उबरने के लिए योग का सहारा लिया था।
हम यह सब उनके एक पुराने बयान के हवाले से कह रहे हैं । दरअसल जब युवराज ने कैंसर के इलाज कर लिया थ तब युवराज ने योग का भी चयन किया उन्होंने उस वक्त कहा था कि ‘मेरा शरीर समस्यम से जूझा , जब 2010 समाप्त हुआ, मैंने सोचा कि मेरी चिंताओं खत्म हो गई है।
लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में यह सबसे बुरा साल रहा है। साथ ही युवराज ने कहा। ‘मैं अपनी सांस वापस पाने के लिए बहुत सारे योग कर रहा हूं । मानसिक और शारीरिक रूप से फिर से जीवंत होना वास्तव में कठिन रहा है।
लेकिन मुझे इससे बाहर निकलना है, और चुनौती 100 प्रतिशत फिटर वापस आना है। युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए बहुत ही अहम योगदान दिया है । और लंबा वक्त उन्होंने भारतीय क्रिकेट को दिया है।