लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ज़रीना उस्मानी की अध्यक्षता में यहां वारसिया गल्र्स इण्टर कालेज में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती उस्मानी ने कहा कि वर्तमान समय में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन प्राथमिकता से चलाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा लखनऊ में बनवाये गये पार्कों राम मनोहर लोहिया तथा जनेश्वर मिश्र पार्क का उदाहरण देते हुए कहां कि यह दोनो पार्क पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं और इससे लाखों लोग सुबह-शाम ताजी और स्वच्छ हवा में टहलने आते हैं जिससे वे स्वस्थ हैं। श्रीमती उस्मानी ने वृक्षारोपण जैसे जनकल्याण के कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।