मुंबई: भारत के सबसे बड़े और व्यापक डिजिटल मनोरंजन मंच ZEE5 ने ZEE5 ORIGINALS के लॉन्च की घोषणा कर दी है. इस मौके पर जी इंटरनेशनल और जेड5 ग्लोबल के सीईओ अमित गोयनका भी मौजूद रहे. जी ओरिजनल के लॉन्च होने के साथ ही जी5 ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट से जुड़ी मूल सामग्री पेश करने के क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही जी5 भारत में सबसे बड़ा कंटेट हब बन गया है. जी5 ओरिजनल पर 20 अप्रैल 2018 तक करीब 20 ऐसे कंटेट पेश किए जाएंगे, जो इस डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म की खास प्रस्तुति होंगे. इनमें शॉर्ट फिल्म, वेब सीरीज जैसी सामग्री भी होगी, जो एक्शन, सस्पेंस, थ्रिलर, कॉमेडी, बायोपिक और कॉमेडी से भरपूर होंगी.
Put your hands together for @AmitGoenka_ #ZEE5Originals pic.twitter.com/Vp0hELVDeq
— ZEE5 (@ZEE5India) March 26, 2018
खास बात ये है कि इन सभी कार्यक्रमों को करीब छह भाषाओं में प्रस्तुत किया जाएगा. ये भाषाएं- हिंदी, मराठी, तेलुगू, तमिल, मल्यालम और बंगाली होंगी. इतना ही नहीं हर महीने ऑडियंस को एक नई वेब सीरीज देखने को मिलेगी, जिन्हें इन सभी छह भाषाओं में एक साथ लॉन्च किया जाएगा. मार्च 2019 तक जी5 करीब 90 मूल शो होस्ट करेगा. जी5 ओरिजनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम में कई दिग्गज और सितारे शरीक हुए.
The ever stylish @SunnyLeone aka #KarenjitKaur is here and she looks absolutely stunning! #ZEE5Originals pic.twitter.com/gcGHZHoW0c
— ZEE5 (@ZEE5India) March 26, 2018
ऑडियंस को जोड़ने वाली सामग्री का भंडार होगा जी5
जी5 ओरिजनल को लॉन्च करते हुए सीईओ अमित गोयनका ने कहा कि, ‘जी5 ओरिजनल के लॉन्च होने से हम जी5 को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे. इसका कंटेट बाकी वेबसाइट के मुकाबले बेमिसाल होगा. हमारा लक्ष्य, जी5 के साथ, विचार-उत्तेजक और ऑडियंस को जोड़ने वाली सामग्री प्रस्तुत करना है, जो भावनाओं को छूता है, बातचीत को बढ़ाता है. ऐसा मनोरंजन जो दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ ही उन्हें ताजा महसूस करवाता है. ग्लोबल कंटेंट कंपनी होने की विशेषज्ञता का इस्तेमाल करते हुए हम अपने दर्शकों को एक्सक्लूसिव और ‘ग्लोकल’ (ग्लोबल और लोकल) सामग्री देंगे.’
मोबाइल पर ऐसे डाउनलोड करें Zee5
जी5 एप को गूगल प्ले और आईओएस एप स्टोर के जरिए आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही ये zee5.com पर भी प्रोग्रेसिव वेब एप के रूप में मौजूद है. जी5 की सुविधा आप अमेजन फायर टीवी स्टिक, एपल टीवी पर भी उठा सकते हैं. वहीं जी5 क्रोमकास्ट को भी सपोर्ट करता है. जी5 पर सब्स्क्राइब करने वाले नए लोगों को स्पेशल ऑफर के तहत इसका पूरा कंटेंट मात्र 99 रुपए महीने की कीमत में उपलब्ध होगा.