यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने खारकीव में एक नागरिक प्रशासन भवन के सामने रॉकेट हमले के बाद रूस को आतंकवादी देश करार दिया है। मंगलवार सुबह हुए इस हमले में सड़क पूरी तरह नष्ट हो गई और इमारत की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं। जेलेंस्की ने फेसबुक वीडियो के जरिए यूरोपीय संसद में कहा कि खारकीव के सेंट्रल स्क्वायर में हमला एक आतंकवादी हमला था और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी कि कोई भी इसे माफ नहीं करेगा, कोई नहीं भूलेगा।
सोर्स: यह Amar Ujjala न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.