जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। इसके साथ ही मेहमान टीम श्रीलंका ने दो मैचो की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। पहला टेस्ट श्रीलंका ने 10 विकेट से जीता था। हरारे में खएले गए दूसरे टेस्ट में 361 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने खेल के आखिरी दिन 3 विकेट पर 204 रन बनाए और मैच ड्रॉ करा लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए शॉन विलियम्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विलियम्स ने पहली पारी में 107 और दूसरी पारी में नाबाद 53 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, एंजेलो मैथ्यूज को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। मैथ्यूज ने दो टेस्ट मैचों में एक दोहरे शतक के साथ कुल 277 रन बनाए। दूसरी पारी में कुसल मेंडिस ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की शानदार साझेदारी की। फर्नांडो ने 47 और कुसल मेंडिस ने नाबाद 116 रनों की पारी खेली। Source अमर उजाला