देहरादून: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सफल बनाने हेतु जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा निर्वाचन में लगे कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने समस्त निर्वाचन मे लगे जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-2 क्षेत्रों में जाकर मतदान स्थल की समस्त भौतिक जानकारियों को एक बार पुनः निरीक्षण करके दिये गये निर्धारित प्रारूप पर 20 जनवरी 2017 तक अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि मतदेय स्थल में आवश्यक सभी मिनिमम सुविधाओं, वलनरेबल क्षेत्रों तथा मतदान के समय आने वाली समस्त बाधाओं को समझकर समय पूर्व उसका समाधान करें तथा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, राजनैतिक अपराधिक व्यक्तियों, बाहरी असामाजिक तत्वों के प्रवेश इत्यादि पर प्रतिबन्ध, वलनरेबिलिटी मैपिंग, मतदाताओं की केन्द्र तक सुगम पंहुच इत्यादि व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होने विलेज अवैयरनेस गु्रप (वी.ए.जी) तथा वार्ड अवैयरनेस ग्रुप(डब्लू.ए.जी) की मेम्बरशिप उनकी सम्पूर्ण पहचान दर्शाते उनका सम्बन्धित विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वी.ए.जी व डब्लू.ए.जी सदस्य ऐसे व्यक्तियों को बनाया जायेगा, जिनका प्रत्याशी अथवा किसी पार्टी विशेष से स्वार्थ सिद्ध नही होगा तथा ऐसे जागरूकता समूह लोगों को स्वच्छ मतदान के प्रति जागरूक करेंगे साथ ही मतदान को प्रभावित करने वाली अवैध गतिविधियों की गुप्त रूप सूचना शिकायत निवारण कोष्ठ को देंगे एवं शिकायत निवारण कोष्ठ उनकी पहचान को गुप्त रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित कार्मिकों को वी.वी.पैट मशीन की सम्पूर्ण कार्यविधि बताई गई तथा कार्मिकों द्वारा मतदान से पूर्व, मतदान के समय तथा मतदान के पश्चात किये जाने वाले कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी, पुलिस अधीक्षक क्राइम तृप्ति भट्ट, अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह एवं वीर सिंह बुदियाल सहित बी.ई.एल, ई.सी.आई.एल के अधिकारी एवं निर्वाचन कार्यों में लगे जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा चुनाव कार्मिक उपस्थित थे।