हरिद्वार: अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवम हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने देश व प्रदेशवासियो को योगदिवस की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर डॉ निशंक ने कहा कि वर्तमान समय मे अपनी व्यस्त जीवनशैली के कारण मनुष्य संतोष पाने के लिए योग करते हैं। योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है।
योग हमारी आत्मा को भी शुद्ध करता है।चूँकि 21 जून को वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है। अतः इसी दिन की भांति योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। इसीलिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने भी 21 जून को विश्वभर में योगदिवस की पहल की है। डॉ निशंक जी ने इस अवसर पर रोज नित्यरूप से योग करने की भी सलाह दी है।
ताकि मनुष्य का तन व् मन दोनों स्वस्थ व् शुद्ध रहे एवं भारतवर्ष एक सुद्रिड राष्ट्र की और अग्रसर होकर अपना कीर्तिमान विश्वभर में इस्थापित करे .