मुंबई: अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी बेटी सोनम कपूर को उनके जन्मदिन पर एक प्यारे संदेश के जरिए शुभकामनाएं देते हुए अदाकारा को अपनी ‘योद्धा राजकुमारी’ बताया है । सोनम आज 31 साल की हो गयीं ।
अभिनेता ने ट्विटर पर अपनी बेटी को बधाई संदेश दिया और अदाकारा की एक तस्वीर पोस्ट की ।
Happy Birthday my warrior princess @sonamakapoor! Keep smiling, shine brighter, be happier! Love you beta! pic.twitter.com/E4M9n5Qlng
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 9, 2017
अनिल ने लिखा, ‘‘मेरी योद्धा राजकुमारी सोनम को जन्मदिन की शुभकामनाएं । मुस्कुराते रहो, दमकते रहो, खुशहाल रहो । लव यू बेटा ।’’ अभिषेक बच्चन, स्वरा भास्कर और अरमान मलिक जैसी वॉलीवुड की अन्य हस्तियों ने भी अदाकारा को शुभकामनाएं दी ।