अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़ कर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना 2017-18 के तहत छात्र/छात्राओं द्वारा आॅनलाइन भरे गए आवेदन के संदर्भ में संबंधित छात्र/छात्राओं की गत परीक्षा के परिणाम घोषित न किए जाने के कारण उनके पाठ्यक्रमों के परिणाम छात्रवृत्ति प्रबंधन प्रणाली पर अभी तक अपलोड न करने वाली शैक्षणिक संस्थाओं को उत्तर प्रदेश पिछ़डा वर्ग कल्याण विभाग ने निर्देश दिए हैं कि वे पिछले परीक्षा परिणाम तत्काल घोषित कर इस परिणाम को आगामी 25 जनवरी से 02 फरवरी के मध्य छात्रवृत्ति प्रबंधन प्रणाली पर अवश्य अपलोड कर दें ताकि कोई भी पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के लाभ से वंचित न रह सके।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में संशोधित अन्य पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति नियमावली के अनुसार प्रदेश के समस्त शिक्षण संस्थानों (शासकीय, शासकीय सहायता प्राप्त एवं निजी क्षेत्र के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान) में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को उनके गत परीक्षा की मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान विभाग में बजट की उपलब्धता तक किया जाना है। यदि आॅनलाइन आवेदन करने वाले अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं का गत परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होता है अथवा उनका रिजल्ट संबंधित विश्वविद्यालय/अन्य अफलियेटिंग संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति प्रबंधन की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जाता है तो ऐसे छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रह जाएंगे।
साथ ही जिन छात्र/छात्राओं का आॅनलाइन आवेदन राज्य एन0आई0सी0 स्तर पर परीक्षणोपरान्त संदेहास्पद श्रेणी में पाया जाएगा, उनमें इंगित त्रुटियों को भी शासन स्तर से निर्गत समय-सारणी के अनुसार आगामी 25 जनवरी से 02 फरवरी के मध्य छात्र/छात्राओं द्वारा सही किया जा सकेगा।