17.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अपहरण/हत्या के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृत का शव बरामद

उत्तर प्रदेश

फतेहपुर: रेहान उम्र करीब 09 वर्ष पुत्र नवाब नि0 ग्राम जलालपुर जो घर से खेलते समय अचानक गायब हो गया था। समय करीब 1822 बजे नवाब के मोबाइल नम्बर 9503445225 पर मोबाइल नम्बर-7348772696 अज्ञात के द्वारा फोन कर 05 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गयी जिसकी सूचना दिनंाक 21.12.17 को थाने पर दी गयी।
इस संबंध में थाना बिंदकी पर मु0अ0सं0 565/17 धारा 364ए भादवि का अभियोग पंजीकृत कर सर्विलान्स सेल की मदद से घटना में शामिल अभियुक्त इशरार पठान पुत्र ईशा, सोहनलाल सोनकर पुत्र सुन्दरलाल सोनकर निवासीगण जलालपुर व अन्सार पुत्र लल्लू नि0 बहुआ थाना ललौली को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर रेहान उक्त का शव बरामद किया गया। अभियुक्तों ने पूॅछताॅछ पर बताया कि बच्चे को दिनांक 20.12.17 को ही मार कर घर मे दबा दिया था। अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-इशरार पठान पुत्र ईशा निवासी जलालपुर थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर ।
2-सोहनलाल सोनकर निवासी जलालपुर थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर ।
3-अन्सार पुत्र लल्लू नि0 बहुआ थाना ललौली जनपद फतेहपुर।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More