जयपुर: राजस्थान मोटरयान प्रदूषण जांच केन्द्र योजना (ऑनलाइन)-2017 लागू होने के बाद भी जयपुर शहर में प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नहीं ले पाने वाले वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है। परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन चालकों को गाड़ी के नंबर की सीरीज के आधार पर जांच कराने की तिथि तय कर दी है। हालांकि परिवहन विभाग पहले भी वाहन चालकों के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा चुका है।
परिवहन आयुक्त शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत जयपुर में प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र लेने के लिए 0 से 2000 नंबर की सीरीज वाले वाहनों के लिए 15 फरवरी, 2001 से 5000 नंबर की सीरीज वाले वाहनों के लिए 15 अप्रैल और 5001 से 9999 तक 15 जून अंतिम तिथि तय की गई है। हालांकि इसके पहले 3 जनवरी तक सभी दुपहिया और चौपहिया वाहनों को प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य किया गया था, लेकिन तय तिथि तक सभी वाहनों की पॉल्यूशन जांच न हो पाने के कारण यह फैसला किया गया है। परिवहन आयुक्त ने बताया कि लोग प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इसलिए इस बार सीरीज वाइज तिथि तय कर अंतिम मौका और दिया गया है। अब तक करीब 6 लाख 23 हजार वाहनों की जांच हो चुकी है, जबकि शहर में रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या 18 से 20 लाख है।
आपको बता दें कि तय समय पर प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नहीं लेने पर निर्धारित फीस के साथ दोपहिया वाहन पर 200 एवं चौपहिया वाहन पर 500 रुपए की पेनल्टी देनी होगी। इससे ज्यादा विलम्ब होने पर दोपहिया वाहन पर 500 रुपए एवं चौपहिया वाहन पर 1000 रुपए की पेनल्टी देय होगी।
खास खबर