मुंबई: विवादित फिल्म पद्मावत पर संजय लीला भंसाली को घेरने के बाद स्वरा भास्कर इन दिनों सुर्खियों में हैं। अपने लिखे ओपन लेटर से स्वरा खुद ही विवादों में घिर गई है। जिसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेर लिया है। अब शाहिद कपूर ने भी स्वरा को अड़े हाथो लेते हुए कहा कि जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री ‘पद्मावत’ का सपोर्ट कर रही है, ऐसे में स्वरा का इस तरह विरोध जताना अजीब लग रहा है।
फिल्म में रावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे शाहिद कपूर ने स्वरा के इस ओपन लेटर का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं यही कहूंगा कि यह समय इस तरह की चीजों के लिए नहीं है, पद्मावत पूरी फिल्म इंडस्ट्री को रिप्रेजेंट कर रही है, फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन और फ्रीडम ऑफ स्पीच को रिप्रेजेंट कर रही है। फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने का यह काम बहुत मुश्किल रहा है और ऐसे समय पर जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री हमारे साथ खड़ी रही है, ऐसे में यह ओपन लेटर थोड़ा बेहूदा सा लग रहा है, जो उन्होंने अपने व्यक्तिगत विचार को लेकर लिखा है हालांकि सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है।’
दरअसल स्वरा ने लेटर में लिखा था, वह अपने पूरे परिवार के साथ ‘पद्मावत’ देखने पहुंची थीं। फिल्म में मौजूद सभी किरदारों ने उनका दिल जीत लिया लेकिन पूरी फिल्म में उन्हें बस एक बात से बहुत तकलीफ हुई और वह है ‘जौहर’। स्वरा ने अपना सुझाव रखते हुए खत में लिखा कि क्या जौहर के बिना पद्मावती की जिंदगी नहीं चल सकती थी। उनका कहना है कि इस फिल्म में महिलाओं को ‘वजाइना’ तक सीमित कर दिया है। उनका कहना है कि औरतों के पास और भी कई अंग है, और उन्हें भी जीने का पूरा हक है। क्या वजाइना के आगे औरतों की कोई जिंदगी नहीं होती। या फिर पुरुष को सिर्फ महिला का शरीर चाहिए और अगर महिला वह नहीं देना चाहती तो उसे मृत्यु को गले लगाना होगा। क्या महिलाओं के पास मृत्यु के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है। इस लेटर के बाद स्वरा विवादों में फंस गई हैं।
दा समाजा