नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी चुनावी भविष्यवाणी की है। सोमवार को केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों में काफी से लोगों से मेरी मुलाकात हुई। इन सभी लोगों ने इस बात सहमति जताई कि बीजेपी को 215 से कम सीटें मिलेंगी। बेराजेगारी बड़ी समस्या है और युवाओं को भविष्य की चिंता सता रही है और मिडिल क्लास का बीजेपी से मोहभंग हो रहा है।’
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर ऐसे समय में निशाना साधा है जब उसे राजस्थान उपचुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान दो लोकसभा- अजमेर और अलवर तथा एक विधानसभा मांडलगढ़ सीट पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा।
राजस्थान उपचुनाव में हार पर वित्त मंत्री अरुण जेटली भी चिंता जता चुके हैं। उन्होंने चुनाव के इन नतीजों को खतरे की घंटी करार दिया है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल के चुनावी विश्लेषण का आधार क्या है, इस बारे में तो उन्होंने कुछ नहीं कहा है, लेकिन बीजेपी को 2019 में 215 से कम सीटें मिलने की उनकी भविष्यवाणी से कांग्रेस समर्थकों का उत्साह जरूर बढ़ गया होगा।
oneindia