देहरादून: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री उत्तराखण्ड सरकार यशपाल आर्य द्वारा भगत सिंह कालोनी निकट आश्रम पद्धति विद्यालय अधोईवाला में अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान मा0 मंत्री द्वारा निदेशालय में स्थापित विभिन्न विभागों के कार्यालयों तथा रिकार्ड रूम का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों/कार्मिकों को कार्यालय को अच्छे से व्यवस्थित रखते हुए आमजन के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का उचित तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका ठीक से लाभार्थियों को लाभ देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है। उन्होने अधिकारियों को इन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिये, जहां अल्पसंख्यक समुदाय की अधिकतर अबादी गरीब है तथा शैक्षिक रूप से पिछड़ी हुई है। उन्होने जरूरत के अनुसार विभागों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने तथा मानक के अनुसार पदौन्नति करने के भी निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को केन्द्र सरकार से पर्याप्त व समय से फण्डिंग प्राप्त करने हेतु समय से उपेयागिता प्रमाण पत्र (यू.सी) उपलब्ध कराने तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु वैज्ञानिक तथा नवोन्मेश प्रक्रिया को अपनाने के निर्देश दिये। उनके द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण हेतु ऐसे विभिन्न कार्मिकों जिन्होने अपना उत्कृष्ट योगदान किया है, उनको प्रेरित करने के लिए पुरस्कृत किया गया। उन्होने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में बच्चों को साक्षर बनाये तथा विज्ञान के इस युग में आधुनिक तौर-तरीकों से समाज का कल्याण करें।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा, प्रबन्धन निदेशक अल्प संख्यक कल्याण डी.एस दत्ताल, विभाग के निदेशक अहमद अली सहित सम्बन्धित अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे।