15.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अल्मोडा में आयोेजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

अल्मोडा में आयोेजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड

अल्मोड़ा: जनता की शिकायतो के निस्तारण के साथ ही हमें उन्हें मूलभूत सुविधायें भी उपलब्ध करानी होगी यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज जनता मिलन कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने इस अवसर पर जनपद अल्मोड़ा के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणायें की जिनमें अल्मोड़ा शहर के समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्रों हेतु पेयजल योजना हेतु 49.00 करोड़ रू0 की स्वीकृति, डीनापानी में मिनी स्टेडियम हेतु 01 करोड़ रू0 की स्वीकृति, बेस चिकित्सालय के लिए सी0टी0 स्कैन मशीन 64 स्लाईस एवं 01 मैमोग्राफी मशीन, अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने हेतु 01 पार्किंग स्थल की स्वीकृति और स्यालीधार में हिमज्योति फाउण्डनेशन के माध्यम से संचालित होने वाले विद्यालय की स्वीकृति, कोसी बैराज क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उददेश्य वाटर ऐडवेंचर पार्क का निर्माण, कसार देवी में विद्युत विभाग द्वारा फिडर की स्थापना, राजकीय इण्टर कालेज रेंगल में 04 कक्षा कक्ष का निर्माण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तलाड़ का पुर्ननिर्माण, विधानसभा अल्मोड़ा के लिए सड़क मार्गों के लिए 10 करोड़ जो इसी वित्तीय वर्ष से प्रारम्भ हो जायेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चैखुटिया में हवाई पटटी बनाने के लिए शीघ्र केन्द्र सरकार के सहयोग से सर्वेक्षण कराकर उसे विकसित करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा सुविधा को बेहतर करने के लिए प्रदेश में 06 चिकित्सालयों ई-चिकित्सालय से जोड़ दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक स्थानों पर बड़े-बड़े जलाशय बनाये जायेंगे साथ ही कार्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति बनी रहे इसके लिये बायोमैट्रिक सिस्टम की व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने चैली एैंपण संस्था द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि प्रदेश के 13 विकासखण्डों में प्रत्येक ब्लाॅक को 02 लाख रू0 इस कला को विकसित करने के लिए दिया जायेगा। जनपद में जिलाधिकारी द्वारा एैंपण कला को विकसित करने हेतु किये गये प्रयासो की सराहना की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासो से भिक्षावृत्ति करने वाले 21 बच्चों को स्कूली बैग और डायरी देकर पुरस्कृत किया साथ ही किशोरी गृह की बालिकायें जिन्होंने हाईस्कूल एवं इण्टर में अच्छे अंक प्राप्त किये उन्हें भी डिक्शनरी और एटलस दिये और कहा कि ऐसे निर्धन व समाज के पिछड़े हुए लोगो को हमें आगे लाने की कोशिश करनी होगी तभी हमारा सही मायने में विकास होगा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबन्धन को मजबूत बनाने के लिए आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा अपने वाहन को विभिन्न उपकरणों से सुसज्जित किया गया वह पूरे प्रदेश के लिए एक अनूठी पहल है इस पर भी उन्होंने जिलाधिकारी के प्रयासो को सराहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद मुख्यालय में सीवरेज की गम्भीर समस्या को देखते हुए फेज 3 के कार्याें में गति लाने के लिए प्रयास किये जायेगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्य संस्कृति में बदलाव लायें साथ ही जनता से भी अपील कि, कि वे अधिकारियों के साथ शिष्ट व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि जहाॅ पर भी बहुउददेशीय शिविर आयोजित किये जाते है वहाॅ पर प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण हेतु क्या प्रयास किये गये इसकी समीक्षा प्रत्येक माह जिलाधिकारी करेंगे और कृत कार्यवाही से अवगत करायेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा, प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भटट, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चैहान ने अपने विचार रखे। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 24 सूत्रीय माॅग पत्र पर गहनता से प्रकाश डाला और मुख्य समस्याओं की घोषणा की और अन्य समस्याओं का चक्रवार निस्तारण का आश्वासन दिया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र का आभार भी व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विधायक श्री महेश नेगी, भा0ज0यु0मो0 के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुन्दन लटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ललित लटवाल सहित जनपद के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More