इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स ने चोटिल आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जगह इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी टॉम कुरेन को अपनी टीम में शामिल किया है।
बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। स्टार्क ‘स्ट्रैस फ्रेक्चर’ के कारण आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे, जिससे इंग्लैंड के 23 साल के कुरेन को आईपीएल में पहली बार खेलने का मौका मिलेगा।
बीसीसीआई ने बयान में कहा, “कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क के विकल्प के रूप में इंग्लैंड के टॉम कुरेन को अपनी टीम में शामिल किया है। कुरेन को कोलकाता ने रजिस्टर्ड एंड अवेलवल प्लेयर पूल (आरएपीपी) के माध्यम से 1.62 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है।”
आपको बता दें कि इंग्लैंड की ओर से टी-20 क्रिकेट में डेब्यू करते हुए कुरेन ने अपनी दूसरी ही गेंद पर विकेट हासिल किया था। वह यार्कर स्पेशलिस्ट है। कुरेन बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। कुरेन ने इंग्लैंड की ओर से अब तक दो टेस्ट, आठ वनडे और छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलें हैं।
सरे की वेबसाइट ने कुरेन के हवाले से कहा, “आईपीएल के लिए कोलकाता नाइट राडर्स के साथ जुड़ने को लेकर मैं रोमांचित हूं। अन्य खिलाड़ियों से बात करके मुझे पता लगा है कि उस माहौल में मैं काफी कुछ सीख सकता हूं जो कौशल मुझे उम्मीद है सरे और इस साल फिर इंग्लैंड की ओर से खेलने की मेरी संभावनाओं को फायदा पहुंचाएगा और अगर चुना गया तो अगले साल होने वाले विश्व कप में भी मदद करेगा।”