मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स की जब भी बात होती है तो हमारी आँखों के सामने जो चेहरा सबसे पहले नजर आता है वह हैं बिग बी अमिताभ बच्चन का. आज अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कोई उन्हें शहंशाह कहता है तो कोई बिग बी, कोई उन्हें एंग्री यंग मैन कहकर पुकारता है तो कोई फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के ठाकुर भानुप्रताप के नाम से भी उन्हें संबोधित करते नहीं थकता है.
T 2615 – 49 years ago I came to the city of dreams and signed my first film .. "Saat Hindustani' on Feb 15, 1969 .. pic.twitter.com/lNABGJIIXQ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 14, 2018
शहंशाह का बॉलीवुड का यह सफ़र काफी यादगार रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ के इस बॉलीवुड करियर की शुरुआत कहाँ से हुई थी. नहीं! तो चलिए हम बताते हैं आपको बताते हैं इस शुरुआत के बारे में. दरअसल आज ही के दिन अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था.
Tab aur Abh….
Same look… 😍😍#49YearsOfAmitabhBachchan @SrBachchan Sir pic.twitter.com/U2TWJaf8Fy— Rahul Sen #ABFAKOLKATA (@rahul1021986) February 15, 2018
अमिताभ को बड़ी मुश्किलों का सामना करने के बाद ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म सात हिंदुस्तानी में रोल मिला था, लेकिन जब अब्बास को यह पता चला कि वे हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं तो वे झिझक गए. इसके बाद उन्होंने यह शर्त रखी कि पहले वे हरिवंश राय बच्चन से यह पूछेंगे कि अमिताभ के फिल्म में काम करने से उन्हें कोई एतराज तो नहीं है.
Many Congratulations @SrBachchan Sir. #49YearsOfAmitabhBachchan Pura World aapko bahot Pyar karta hai. Bhagwan aapko sabhi Followers ke Tweets, Facebook Post, Instagram Mesaages and Blog padhne ki Shakti de 😀🤗😀 Love You Sir. pic.twitter.com/TVOFBrLcKv
— Snehal Rajpal (@SnehalRajpal) February 15, 2018
यह बात अब्बास ने एक टेलीग्राम के माध्यम से हरिवंश राय बच्चन से पूछी. दो दिनों बाद इसका जवाब हाँ में आया और अमिताभ ने अपने करियर की शुरुआत यहाँ से की. मतलब आज की के दिन 15 फरवरी 1969 को अमिताभ ने “सात हिंदुस्तानी” का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ गए.
https://twitter.com/Swetaprasad19/status/963974451686617091
अमिताभ बच्चन ने भी अपने इस सफ़र को ट्विटर पर अपनी पोस्ट के माध्यम से शेयर करते हुए अपनी जर्नी बताई है. अमिताभ को फिल्म इंडस्ट्री में 49 साल हो गए हैं.
T52-"This is the very 1st appearance of @SrBachchan on silver screen in his very 1st movie.He played the role of a Muslim Poet,who is among the Seven Indians who attempt to liberate Goa from the Portuguese colonial rule. #49YearsOfAmitabhBachchan 🔃 ❤ pic.twitter.com/ei9M1c1ySH
— Amitabh Bachchan FC™ (@SrBachchanclub) February 15, 2018
अमिताभ बच्चन के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके फैन्स भी कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं.
Laughing Colours