20 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आजमगढ़ पुलिस द्वारा एसएसपी आजमगढ़ के नेतृत्व में साहसिक मुठभेड़-दिल्ली राज्य से एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित अन्तर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

आजमगढ़: करीब समय 10ः00 बजे भदूली, थाना-सिधारी क्षेत्रान्र्तगत दो अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति से मोटरसाईकिल व मोबाईल लूट की सूचना कन्ट्रोलरूम के माध्यम से जनपद में प्रसारित हुई। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर जनपद में सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया तथा स्वाट टीम एवं समस्त थानों को संदिग्ध बदमाशों की चेकिंग हेतु बताया गया साथ ही स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार साहनी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर मय स्वाट टीम के साथ उपरोक्त सूचना से सम्बन्धित चेकिंग हेतु क्षेत्र में निकले और कोतवाली नगर क्षेेत्र में चंेकिग करने लगे, चेकिंग के दौरान कतरालपुर तिराहे की ओर से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया जिसपर मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाग लखराव नया पुल की तरफ भागने लगे। उपरोक्त बदमाशों की फायरिंग से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के बायें हाथ व उनके सरकारी वाहन में गोली लगी तथा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के बुलेट प्रूफ जैकेट पर सीने के मध्य में गोली लगी जिसपर पुलिस द्वारा जबाबी फायरिंग किया गया जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर गिर गया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

पकडे गये बदमाश की पहचान सागर उर्फ भीम पुत्र राजदेव, ग्राम-उबारपुर, थाना-गम्भीरपुर, जनपद-आजमगढ़ के रूप में की गयी जो कि दिनांक-18.07.2017 को थाना-बरदह, आजमगढ़ के मु.अ.स. 114/17 धारा 392/411 भा.द.वि. में अपने एक साथी संतोष भारती के साथ पेशी हेतु न्यायालय ले जाते समय नरौली, थानाक्षेत्र सिधारी से फरार हो गया था। मुठभेड़ के बाद इसके कब्जे से एक अद्द पिस्टल 9 एमएम, 02 जिन्दा कारतूस व लूट की मोटरसाईकिल पैशन प्रो, दो अद्द मोबाईल व अन्य कागजात बरामद हुआ। पूछताछ पर बताया कि वह पुलिस कस्टडी से भागने के बाद अपने एक साथी राकेश पासी से मिला व उसकी सहायता से अपनी हथकडी़ कटवाया व राकेश पासी ने ही पिस्टल व कारतूस उपलब्ध कराया और सिधारी क्षेत्र में एक व्यक्ति से मोटरसाईकिल व मोबाईल लूट कर रात में ही जनपद से बाहर भागने के प्रयास में थे।

सागर उर्फ भीम एक शातिर किस्म का अन्तर्राज्यीय लूटेरा व भाडे़ का हत्यारा है जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त राजधानी दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में लूट, हत्या के कई दर्जन मुकदमें पंजीकृत है दिल्ली सरकार द्वारा अभियुक्त सागर उर्फ भीम उपरोक्त के उपर दिल्ली राज्य सरकार के आदेश संख्या 37491/एचएजी ब्रान्च (जी-ाा)/एनडब्लूडी दिनंकित 10-06-17 द्वारा एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। उपरोक्त बदमाश द्वारा किये गये प्रमुख घटनाओं का संक्षिप्त विवरण निम्नवत हैः-

  • दिनांक-22.08.2016 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के आजादपुर फलाई ओवर के पास दिन-दहाडे राम बहादुर पुत्र बियत राम, निवासी-आजादपुर, नई दिल्ली से 18 लाख की डकैती की गयी।
  • दिनाक-18.07.2016 को दिल्ली के करनाल रोड पर भारत भूषण आहूजा पुत्र लालचन्द्र आहूजा, नि.-इन्द्रपुरी, हरियाणा से 3.5 लाख की लूट की गयी।
  • दिनांक-11.06.2016 को दिल्ली के मजलीस पार्क आर्दश नगर में विजय कुमार बाधवा पुत्र ज्ञानचन्द्र बाधवा, नि.-आजादपुर, नई दिल्ली की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
  • दिनांक-13.04.2017 को जनपद-आजमगढ़ में थाना-बरदह के ग्रा.-अहरौली के पास आशीष सोनी पुत्र शोभनाथ, नि.-तारतला, जौनपुर से हजारों रूपये मूल्य के चांदी के जेवरात की लूट की गयी।
  • दिनांक-28.05.2017 को मंगरावा डिग्री कालेज के निकट थाना-गम्भीरपुर क्षेत्रान्र्तगत एक व्यापारी से लूट किया गया था।
  • वर्ष 2005 से अब तक इसके द्वारा दिल्ली सहित कई प्रदेशों में कई दर्जन लूट, डकैती व हत्या के अपराध कारित किये गये है।

उपरोक्त घायल बदमाश को इलाज हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ ले जाया गया जहाॅ से उसे हायर सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। घायल अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह का इलाज जिला अस्पताल से रिफर होकर लाईफ लाईन हास्पिटल में चल रहा है जहाॅ वे खतरे से बाहर है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सागर उर्फ भीम पुत्र राजदेव, ग्राम-उबारपुर, थाना-गम्भीरपुर, जनपद-आजमगढ़
बरामदगी
1-01 पिस्टल 9 एमएम
2-02 जिन्दा कारतूस 9 एमएम
3-02 खोखा कारतूस 9 एमएम
4-01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो लूट की।
5-02 मोबाईल व अन्य कागजात लूट की।
आपराधिक इतिहास
सागर उर्फ भीम पुत्र राजदेव, ग्राम उबारपुर, थाना गंभीरपुर, जनपद आजमगढ़।

  1. मु.अ.स. 53/03 धारा 379 भा.द.वि., थाना-देवगांव, आजमगढ़।
  2. मु.अ.स. 112/03 धारा 379 भा.द.वि., थाना-देवगांव, आजमगढ़।
  3. मु.अ.स. 140/03 धारा 379 भा.द.वि., थाना-देवगांव, आजमगढ़।
  4. मु.अ.स. 285/03 धारा 379/411/419/420/467/46/8/471 भा.द.वि., थाना-रानी की सराय, आजमगढ़।
  5. मु.अ.स. 313/03 गैगेस्टर एक्ट, थाना-रानी की सराय, आजमगढ़।.
  6. मु.अ.स. 54/04 धारा 392 भा.द.वि., थाना-मेहनगर, आजमगढ़।
  7. मु.अ.स. 127/04 धारा 110जी सीआरपीसी, थाना-रानी की सराय, आजमगढ़।
  8. मु.अ.स. 72/05 धारा 392/394/397/34 भा.द.वि., थाना-करोलबाग, नई दिल्ली।
  9. मु.अ.स. 66/06 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना- गम्भीरपुर, आजमगढ़।
  10. मु.अ.स. 206/06 धारा 394/302/34 भा.द.वि., थाना-आर्दशनगर, नई दिल्ली।
  11. मु.अ.स. 489/06 धारा 392/411 भा.द.वि., थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़।
  12. मु.अ.स. 886/06 धारा 407/411/34 भा.द.वि. थाना-पंजाबी बाग, नई दिल्ली।
  13. मु.अ.स. 978/06 धारा 392/411 भा.द.वि. थाना-वेलकम, नई दिल्ली।
  14. मु.अ.स. 102/07 धारा 379/411/34/473 भा.द.वि., थाना-आदर्शनगर, नई दिल्ली।
  15. मु.अ.स. 151/07 धारा 379/411/120बी/34 भा.द.वि., थाना- आदर्शनगर, नई दिल्ली।
  16. मु.अ.स. 196/07 धारा 25/54/59 आम्र्स एक्ट, थाना- आदर्शनगर, नई दिल्ली।
  17. मु.अ.स. 216/07 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना-रानी की सराय, आजमगढ़।
  18. मु.अ.स. 239/07 धारा 392/394/34 भा.द.वि., थाना-अशोक बिहार, नई दिल्ली।
  19. मु.अ.स. 553/07 धारा 399/402 भा.द.वि., थाना-आर्दशनगर, नई दिल्ली।
  20. मु.अ.स. 644/07 धारा 394/397/34 भा.द.वि., थाना-जहांगीरपुरी, नई दिल्ली।
  21. मु.अ.स. 778/07 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना- गम्भीरपुर, आजमगढ़।
  22. मु.अ.स. 885/07 धारा 110 सीआरपीसी, थाना- गम्भीरपुर, आजमगढ़।
  23. मु.अ.स. 239/08 धारा 394/34 भा.द.वि., थाना-अशोक विहार, नई दिल्ली।
  24. मु.अ.स. 252/08 धारा 394/397/34 भा.द.वि., थाना-अशोक बिहार, नई दिल्ली।
  25. मु.अ.स. 251/13 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना-रानी की सराय, आजमगढ़।
  26. मु.अ.स. 175/14 धारा 307 भा.द.वि., थाना-बरदह, आजमगढ़।
  27. मु.अ.स. 177/14 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना-बरदह, आजमगढ़।
  28. मु.अ.स. 412/14 धारा 41/411 भा.द.वि., थाना-बरदह, आजमगढ़।
  29. मु.अ.स. 126/16 धारा 392/397/34 भा.द.वि., थाना-महेन्द्र पार्क, दिल्ली।
  30. मु.अ.स. 240/16 धारा 392/397/34 भा.द.वि., थाना- महेन्द्र पार्क, दिल्ली।
  31. मु.अ.स. 260/16 धारा 302/307/394/120बी, थाना-आर्दशनगर, नई दिल्ली।
  32. मु.अ.स. 315/16 धारा 392/394/34 भा.द.वि., थाना-आर्दशनगर, नई दिल्ली।
  33. मु.अ.स.376/16 धारा 394/397/395/34/120बी भा.द.वि.,थाना-आर्दशनगर, नई दिल्ली।
  34. मु.अ.स. 590/16 धारा 392/34 भा.द.वि., थाना-जहांगीरपुरी, नई दिल्ली।
  35. मु.अ.स. 09/17 धारा 25/27/54/59 आम्र्स एक्ट, क्राईम बा्रंच, दिल्ली।
  36. मु.अ.स. 114/17 धारा 392/411, थाना-बरदह, आजमगढ़।
  37. मु.अ.स. 132/17 धारा 392/411, थाना- गम्भीरपुर, आजमगढ़।
  38. मु.अ.स. 224/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना-बरदह, आजमगढ़।
  39. मु.अ.स. 200/17 धारा 223/224 भा.द.वि., थाना-सिधारी, आजमगढ़।
  40. मु.अ.स.202/17 धारा 394/411 भा.द.वि., थाना-सिधारी, आजमगढ़।
  41. मु.अ.स. 370/17 धारा 307 भा.द.वि., थाना-कोतवाली, आजमगढ़।
  42. मु.अ.स. 371/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना-कोतवाली, आजमगढ़।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More