श्रीनगर: कश्मीर घाटी में संसद पर हमले के दोषी आतंकवादी अफजल गुरू की पांचवी बरसी मनाई जा रही है। अललगाववादियों के संयुक्त गुट ने कश्मीर बंद का आहवान किया है। अलगाववादी गुरू के अवशेष कश्श्मीर को सौंपने की मांग कर रहे हैं। गुरू को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी और वहीं पर दफना दिया गया था।
कश्मीर घाटी में बंद का असर देखने को मिला। लोगों ने दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे और सडक़ों से गाडिय़ां भी नदारद दिखी। वहीं सोपोर के कुछ इलाकों में प्रतिबंध भी लगाया गया है। गुरू सोपोर का रहने वाला था।
पंजाब केसरी