ऋषिकेश: छिद्दवाला, ऋषिकेश में आधुनिक इलेक्ट्रॉन मशीनों से युक्त बालाजी जिम का उद्घाटन उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधिवत रूप से किया।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को जिम की काफी जरूरत थी। इस जिम में जिस तरह का सामान रखा गया है, उससे युवाओं को
काफी मदद मिलेगी। यहां पर युवा कसरत कर अपनी शरीर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में स्वास्थ्य को सही रखने के लिए व्यायाम जरूरी है।
जिम में जाने से लोगों की कई बीमारियां दूर हो जाती हैं।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि युवा दिन में बेकार में इधर-उधर टहलते रहते थे। वह अब इस जिम में आकर अपना समय बिता सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिम के मालिकों ने काफी बेहतर उपकरण लगाए हैं, जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए। इस अवसर उन्होंने नौजवानों को खेलों के साथ जोड़ने पर जोर देते हुए कहा कि
खेल जीवन का ही एक हिस्सा हैं और नौजवानों में खेलों प्रति रूचि पैदा करना समय की मुख्य जरूरत है।
इस अवसर पर देवेंद्र नेगी ,रविंद्र रमोला ,संजीव चौहान ,संदीप जी ,सुनील चंदोला ,राकेश राणा, हरीश रावत एवं अन्य लोग उपस्थित थे । बालाजी जिम के मालिक श्री अशोक रावत बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर इंडिया का ख़िताब जीत चुके हैं ।