नई दिल्ली| दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के शानदार प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय राजधानी में झाडू की कीमत आसमान छू गई है। एक झाड़ू 200 रुपये की मिल रही है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग खुशियां मनाने के लिए झाड़ू खरीद रहे हैं, जो पार्टी का चुनाव चिह्न् है। झाड़ू आम तौर पर बाजार में 30-50 रुपये में मिलती है।आप के बहुत से समर्थकों को झाड़ू नहीं मिल पाई, क्योंकि दुकानों में झाड़ू खत्म हो गई। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि आप की जीत के अनुमान के कारण सोमवार से ही झाड़ू की बिक्री बढ़ गई थी। बढ़ी कीमत के बावजूद आप के समर्थक झाडू खरीद रहे हैं और सड़कों पर तथा पार्टी कार्यालयों के बाहर इसे लहराकर अपनी खुशी प्रदर्शित कर रहे हैं।
मतगणना के दोपहर तक के रुझानों के मुताबिक, 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप 16 सीटें जीत चुकी है और 56 पर आगे है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीन पर सिमट गई है। दो सीटें वह जीत चुकी है, जबकि एक पर आगे चल रही है।