लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टंडन ने आज बादशाह नगर, फैजाबाद रोड (कुकरैल बन्धा के निकट) रेलवे लाईन एवं राजमार्ग 28- पर निमार्णाधीन संयुक्त उपरिगामी सेतु का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण पिछले 8 वर्ष से अवरुद्ध था, जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पुल के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा तथा जाम से लोगों को निजात मिल सकेगी।
श्री टंडन ने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुल के निर्माण में तेजी लाई जाए व पुल को निर्धारित अवधि में पूर्ण कर लिया जाय ताकि इस पुल का शुभारम्भ पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी बाजपेई के जन्म दिवस पर हो सके।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि कुकरैल उपरिगामी सेतु के निर्माण में रक्षा मत्रालय के साथ भूमि का विवाद बहुत बड़ी बाधा थी। गृहमंत्री मा0 श्री राजनाथ सिंह जी के प्रयासों से वह बाधा दूर हुई और उपमुख्यमंत्री मा0 श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के द्वारा दिनांक 28 मार्च, 2018 को उक्त कार्य का पुनः शुभारम्भ किया गया और इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री जी ने आदेशित किया था कि उक्त पुल का शुभारम्भ मा0 अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस 25 दिसम्बर पर किया जाय।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक सेतु निगम श्री ए.के. श्रीवास्तव, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर श्री सुनील कुमार तिवारी, पार्षद श्री राम कुमार वर्मा, पार्षद श्री मनोज अवस्थी, पार्षद श्री हरीश चन्द्र लोधी, श्री के0के0 जायसवाल, श्री राकेश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष श्री देवजीत पाण्डे, पूर्व पार्षद श्री अवधेश मिश्रा, पूर्व पार्षद श्री राकेश सिंह आदि उपस्थित थे।