जॉनी बेयरस्टो की धमाकेदारी नाबाद शतकीय पारी(100) की दम पर इंग्लैंड ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज के विश्व कप 2019 में डायरेक्ट क्वालीफिकेशन की उम्मीदें भी खत्म हो गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के सामने 205 रनों की चुनौती रखी थी जिसे इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 67 गेंद पहले हासिल कर ली। इंग्लैंड की ये पिछले 14 मैच में 13वीं जीत है।
इंग्लैंड ने एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी को बेयरस्टो को भेजा। जेसन रॉय की जगह सलामी बल्लेबाज की भूमिका में दूसरी बार उतरे बेयरस्टो ने 97 गेंद पर करियर का पहला शतक लगाते हुए न सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि अपने लिए नई जगह भी सुरक्षित कर ली। बेयरस्टो ने 31 के कुल योग पर एलेक्स हेल्स के आउट होने के बाद मैदान पर आए टेस्ट कप्तान जो रूट(54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 19 ओवर में 125 रनों की तेज साझेदारी करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। रूट के बाद कप्तान मोर्गन(10) भी जल्द पवेलियन लौट गए लेकिन अंत में बेन स्टोक्स(नाबाद 23) ने बेयरस्टो के साथ मिल कर 31वें ओवर में टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले बारिश के कारण 42 ओवर के किए गए मुकाबले में मेहमान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 204 रन बनाये।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। उसकी तरफ से कप्तान जैसन होल्डर ने सर्वाधिक नाबाद 41 रन बनाये। दो साल बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले क्रिस गेल ने तूफानी अंदाज में शुरूआत करके 27 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाये जबकि शाई होप ने 35 रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 43 रन देकर तीन जबकि क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट लिए।
श्रीलंका के लिए आई अच्छी खबर
वेस्टइंडीज के हारने के साथ ही श्रीलंका के विश्व कप की उम्मीदों को पंख लग गए। टीम ने विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया। वेस्टइंडीज को क्वालीफाई करने के लिए पांच मैचों की सीरीज को 5-0 से जीतना था लेकिन पहले मैच में हार के साथ ही उसकी उम्मीदें खत्म हो गई। अब वेस्टइंडीज को क्वालीफाइर खेलना होगा।
आपको बता दें कि विश्व कप 2019 के लिए मेजबान इंग्लैंड सहित 30 सितंबर तक टॉप सेवन में रहने वाली टीमों को ही विश्व कप में सीधे इंट्री मिलती। श्रीलंका के 86 अंक हैं तो वहीं वेस्टइंडीज के सिर्फ 78 अंक हैं।