इंग्लैण्ड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान ओपनर डीन एल्गर संभालेंगे। टीम के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसिस निजी कारणों से पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। अनुभवी एबी डीविलियर्स को भी टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में चयनकर्ताओं ने इस अहम जिम्मेदारी के लिए डीन एल्गर का नाम चुना।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैण्ड के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, जो छह जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होगी। इससे पहले दोनों टीम के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जा चुकी है। दोनों ही सीरीज इंग्लैण्ड ने जीती। टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका वॉर्मअप मैच भी खेलेगा। इसमें भी टीम की कमान एल्गर ही संभालेंगे।
दरअसल फाफ डू प्लेसिस की बीवी इमारी प्रेगनेंट हैं। उनकी डिलिवरी जुलाई के पहले हफ्ते में ही संभावित है। इसी कारण फाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले वो इंग्लैण्ड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। उन्होंने अपनी बीवी की देखभाल और उनकी डिलिवरी के लिए छुट्टी ले रखी है। इसके अलावा एबी डीविलियर्स भी इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं। उनको आराम दिया गया है, क्योंकि वो काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। ऐसे में इन दोनों की गैरमौजूदगी में चयनकर्ताओं ने डीन एल्गर पर भरोसा जताया।
सीरीज के लिए अफ्रीकी टीम में तीन नए खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। इनमें विकेटकीपर हीनो कुन, बल्लेबाज एडेन मैक्रम और ऑलराउंडर एंडिल फेलुक्वायो शामिल हैं। बहरहाल डीन एल्गर ने अब तक 35 टेस्ट की 56 पारियों में 39.25 की औसत से 2002 रन बनाए हैं। इसमें सात शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।
8 comments