इंडिया ओपन बॉक्सिंग ओपन में भारतीय मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की है। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों के अलावा दुनिया के कई देशों के मुक्केबाज़ भाग ले रहे हैं। पहले दिन भारतीय मुक्केबाजों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई थी।
30 जनवरी को हुए मुकाबलों में एशियाई रजत पदक विजेता सुमित सांगवान ने 91 किग्रा भारवर्ग और विश्व रजत पदक विजेता सरजूबाला देवी ने 51 किग्रा भार वर्ग में पदक पक्का कर लिया है। सुमित ने जोर्डन के विरेंदर कुमार को 5-0 से शिकस्त दी, जबकि सरजूबाला और पिंकी ने 51 किग्रा भार वर्ग में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना पदक पक्का किया है।
वहीं वर्ल्ड मेडलिस्ट शिवा थापा ने 60 किग्रा भार वर्ग और एल सरिता देवी ने इसी भार वर्ग में अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल करके 10 लाख यूएसडी की इनामी राशि वाले इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना लिया है।
इसके अलावा 91 किग्रा भार वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व यूथ चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता नमन तंवर ने सीनियर स्तर पर बेहतरीन शुरुआत करते हुए मौजूदा चैंपियन जोर्डन के इशाइस हुसैन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
जबकि भारत के मनीष कौशिक ने 60 किग्रा भार वर्ग में क्यूबा के रबी अर्मोदो मार्टिनेज को हराया है। भारत की सरजूबाला ने केन्या की क्रिस्टिन ओंगेर को 5-0 से हराकर भारत का पहला पदक पक्का किया। सूरजबाला का सेमीफाइनल में मुकाबला मंगोलिया की जरगालन आर्चिबट से होगा।
यही नहीं राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता पिंकी जांगरा ने 51 किग्रा में ही जोर्डन की अल-म्रिहील को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि अनजान चेहरे अमित फंगल ने अफगानिस्तान के रमीश रहमानी के मुकाबला छोड़ने की वजह से क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
7 comments