18.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

इंडिया स्किल्स-उत्तराखण्ड 2018 नामक कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

उत्तराखंड

देहरादून: राज्य के युवाओं के हुनर को उभारने के उददेश्य से उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति, द्वारा इंडिया स्किल्स-उत्तराखण्ड 2018 नामक कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में  शुक्रवार, 05 अप्रैल, 2018 को देहरादून स्थित ओरेन इन्टरनेशनल में ब्यूटि थैरेपी श्रेणी गढ़वाल मण्डल स्तर की प्रतियोगिता सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में गढ़वाल क्षेत्र के विभिन्न युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

ज्ञातव्य है कि वल्र्ड स्किल प्रतियोगिता में मिशन निदेशक डाॅ0पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में, उŸाराखण्ड पहली बार भाग ले रहा है। वल्र्ड स्किल प्रतियोगिता कौशल के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता हेै जिसे कौशल का ओलम्पिक्स भी कहा जाता है। यह प्रति दो वर्षो में आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास को समृद्व करना जिससे अधिक से अधिक युवा कौशल में रूची लें साथ ही कौशल क्षेत्रों में भविष्य निर्माण की ओर अग्रसर रहें।

प्रतियोगिता में गढ़वाल क्षेत्र से 27 युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इनमें से सर्वकुशल पांच छात्रों को चयनित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आकांक्षा, द्वितीय स्थान पर रुखसार,  तृतीय स्थान पर रजनी थापा, चतुर्थ स्थान पर पलक तथा पांचवे स्थान पर महिमा रहे। प्रतियोगिता के निष्पक्ष निर्णय हेतु ब्यूटि थैरेपी के विशेषज्ञ श्रीमती भारती, ओरेन अकादमी चढ़ीगढ़, श्री महेश, गीतांजली सैलून, देहरादून एवं श्रीमती विनीता, वन्डर लैप सैलून, देहरादून की तीन सदस्यों की जूरी बनायी गयी।

इसी क्रम में कुमाँऊ क्षेत्र की हल्द्वानी में भी दिनांक 11 अप्रैल 2018 को प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। गढवाल एंव कुमाउं मंडल से चयनित दस प्रतिभागियों द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिनंाक 17 अप्रैल 2018 को गीतांजली सैलून, ई0सी0 रोड़, देहरादून में प्रतिभाग किया जायेगा। इसके उपरान्त जो छात्र चयनित होगें उनको राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेजा जायेगा। और वहाँ से चयनित छात्र वल्र्ड स्किल 2019 जो कि रूस के कज़ान शहर में होगा उसमें शिरकत करेगें।

प्रतियोगिता के दौरान नोडल अधिकारी कौशल विकास मिशन/उपनिदेशक सेवायोजन श्रीमति चन्द्रकांता, कौशल विकास के समन्वयक श्री अवनीश जैन एवं उपसमन्वयक श्री एस.पी. सचान, सलाहकार श्री शावेज़ बख्श, प्रबन्धक प्लेसमेन्ट श्रीमती स्वेता उनियाल एवं सेवायोजन अधिकारी श्रीमति बिनिता आदि मौजूद थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More