उदयपुर: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को उदयपुर में इजरायली टेक्नोलॉजी से लैस राजस्थान के चौथे अभय कमांड सेंटर का शुभारंभ करेंगी। उल्लेखनीय है कि जयपुर, अजमेर और कोटा के बाद यह सेंटर प्रदेश का चौथा हाईटेक सेंटर है। नगर नगम परिसर में बनाए गए इस अभय कमांड सेंटर से पूरे शहर में लगे हाईडेंसिटी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहर की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। पूरे शहर में अलग-अलग चरणों में करीब 1600 कैमरे लगाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने वाली महिंद्रा डिफेंस कंपनी के अनुसार अभय कमांड सेंटर के संबंध में पुलिस विभाग के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को 4 साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरे में मुख्यमंत्री सूरजपोल-शक्तिनगर लिंक रोड का भी उद्घाटन करेंगी।