नई दिल्ली: 16 वर्षों से मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम पर काम कर रही सॉफ्टवेयर कंपनी इनटैब इन्फोटेक ने स्कूल एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग पर बेस्ड कैंपस केयर मोबाइल एप लांच किया। इस एप के जरिये स्कूल के मैनेजमेंट से लेकर स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अविभावकों तक को काफी रहत मिलेगी।
इनटैब इन्फोटेक के डायरेक्टर लॉरेंस ज़चारियस के मुताबिक इस एप की मदद से बच्चों के रजिस्ट्रेशन और एडमिशन से लेकर, बच्चों की पढाई से संबंधित जानकारियां, उनकी फीस जमा करना, उनके टीचर्स की जानकारियां, बच्चों की अटेंडेंस, एग्जाम प्रिपरेशन आदि सब कुछ अब अविभावक इस एप के जरिये कर और देख सकते हैं। इसके अलावा बच्चों को घर से स्कूल तक ले जाने वाले ट्रांसपोर्ट पर भी अविभावक अपने कार्यस्थल पर बैठे नजर रख सकते हैं और यह एप एसएमएस के जरिये स्कूल्स अविभावकों तक जरुरी जानकारियां भी पहुंचाता है। यह एप पेरेंट्स और स्कूल के बीच कम्युनिकेशन गैप को भी खत्म करता है और साथ ही बच्चों को सक्सेस के प्रति प्रोत्साहित भी करता है। स्कूल्स को भी इन सॉफ्टवेयर से काफी मदद मिल रही है जैसे की स्कूल मैनेजमेंट सिस्टम, स्टाफ की सभी जानकारियां, लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम, आदि सब कुछ बस एक क्लिक पर। कैंपस केयर सॉफ्टवेयर जो एक स्कूल एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सॉफ्टवेयर के तौर ओपर काम करता जो किसी भी संस्था या स्कूल्स को पूरा मैनेजमेंट संभालने में मदद करता है।
3 comments