वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत 450 रुपये की तेजी आयी. इसके बाद सोना 32,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के पार पहुंच गया. विश्लेषकों के मुताबिक इस दीवाली के दौरान सोने की कीमतें 34,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ सकती हैं.
इसके पीछे रूपये में गिरावट और अन्य राजनीतिक कारण बताये जा रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार घरेलू बाजार में दिवाली तक सोने की कीमत 30,000-34,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक हो सकती हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु की कीमत 1,260-1,400 डॉलर प्रति औंस हो सकती है.
भारत में 8 जून को सोने 31,010 रुपये प्रति 10 ग्राम और न्यूयॉर्क में 1,302.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. एंजेल ब्रोकिंग के मुख्य विश्लेषक प्रथमेश मलय का कहना है कि “अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बहुत आशावाद है और मुझे लगता है कि दरों में बढ़ोतरी की संभावना है.
यह सोने में अस्थिरता को कैप करेगा तो दिवाली के दौरान सोने की कीमत ऊपरी सीमा में लगभग 30,500 रुपये और 30,000 रुपये के आसपास होने की संभावना है. अमेरिकी डॉलर के मामले में सोने के उच्च स्तर में 1,360 डॉलर और निचले स्तर पर 1,200 डॉलर की सीमा में होने की संभावना है.
Catch News