लखनऊ: राष्ट्रीय कृषि बाजार में कृषकों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए प्रदेश की 100 मण्डियों को ई-नेम पोर्टल से सम्बद्ध कर लिया गया है। यह जानकारी देते हुए अपर निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि ई-नेम योजना में उ0प्र0 से देश के सर्वाधिक 26 लाख किसान तथा 32 हजार व्यापारी पंजीकृत हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि किसानों और व्यापारियों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नम्बर- 155241 भी स्थापित है। किसान विभिन्न मण्डियों के फसलों और कृषि उत्पादों के नवीनतम मूल्यों की जानकारी और खेती से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पलाइन का उपयोग कर रहे हैं।