लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में वर्ष 2017 में बाढ़ से क्षतिग्रस्त कृषि फसलों के लिए कृषि निवेश अनुदान वितरित किए जाने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत 145.73 करोड़ रुपये की धनराशि 17 जनपदों को जारी कर दी गई है।
यह जानकारी सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त श्री संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष में बाढ़ से क्षतिग्रस्त जनपदों में गोरखपुर, श्रावस्ती, पीलीभीत, बाराबंकी, महराजगंज, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बिजनौर, मऊ, गोण्डा, सीतापुर, बलरामपुर, आजमगढ़, लखीमपुरखीरी, देवरिया तथा बलिया शामिल हैं। राहत आयुक्त ने बताया कि यह धनराशि ई-पेमेंट के माध्यम से सीधे प्रभावित कृषकों के खाते में हस्तान्तरित की जाएगी।